नशा करने के अलावा भी वोडका के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, बालों के लिए यह बेहतरीन शैंपू है और दर्द से भी निजात दिलाता है।
1. वोडका के फायदे
वोडका को एल्कोहल की श्रेणी में रखा जाता है, इसे महिलाओं का ड्रिंक कहा जाता है। लेकिन शायद यह आपको नहीं पता है कि वोडका पीने के कई स्वास्थ लाभ हैं, इसके अलावा नियमित दिनचर्या में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। वोडका में विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। विटामिन बी, फास्फोरस, पोटैशियम और सोडियम आदि वोडका में होते हैं। वोडका से वजन कम होता है क्योंकि उसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है। यह दिल की बीमारियों के लिए फायदेमंद है।2. बालों के लिए
वोडका बालों के लिए बहुत फायदेमंद है, इसे आप शैंपू की तरह प्रयोग कर सकते हैं। वोडका की कुछ बूंदे शैंपू में डालकर आप इसका प्रयोग करें। वोडका को बालों में लगाने से बालों की समस्यायें दूर होती हैं। यह बालों में मौजूद रूसी को हटाता है, और इसके प्रयोग से बालों का विकास अच्छे से होता है। बालों को घना और खूबसूरत बनाने के लिए वोडका लगायें।
Also Read It:- तुलसी के बीज से यौन समस्याओ का उपचार::
Also Read It:- तुलसी के बीज से यौन समस्याओ का उपचार::
3. माउथवॉश बनायें
वोडका को बहुत अच्छे माउथवाश के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। एक कप वोदका को दालचीनी के 9 चम्मच के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए, इसे दो सप्ताह तक किसी बरतन में रखिये, ध्यान रखिये कि उसमें हवा न जाये। उसके बाद इसे छान लीजिए और गरम पानी में मिलाकर अपने मुंह की सफाई कीजिए, इससे मुंह साफ हो जायेगा। लेकिन इसे निगलें नहीं।4. बैंडेज हटाने के लिए
चोट की जगह पर लगे बैंडेज को हटाने में बहुत दर्द होता है, कई बार तो इसका दर्द असहनीय हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यदि बैंडेज को हटाने से पहले उसपर वोडका की कुछ बूंदे डाल दी जायें तो बिलकुल भी दर्द नहीं होगा और बैंडेज आसानी से बाहर भी आ जायेगा।
5. कान दर्द के लिये
कान में दर्द होने पर वोडका का प्रयोग कीजिए। जिस कान में दर्द हो रहा हो उसमें वोडका की कुछ बूंदे डालकर कुछ 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, उसके बाद इसे साफ कर लीजिए। कान का दर्द ठीक हो जायेगा, यह कान में दर्द के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को समाप्त कर देता है।
6. त्वचा को बनायें मुलायम
वोडका त्वचा को मुलायम बनाकर उसकी रंगत निखारता है। त्वचा की रंगत निखारने के लिए यह बहुत ही अच्छा प्राकृतिक उपाय है। कॉटन में वोडका की कुछ बूंदों को डालकर इसे धीरे-धीरे त्वचा पर मलने से त्वचा में निखार आता है।
7. दर्द होने पर
दर्द में राहत भी दिलाता है वोडका। यदि आपको किसी भी प्रकार का दर्द हो तो आधा कप वोडका और आधा कप पानी फ्रीज करने वाले बरतन में डालकर फ्रीजर में डाल दीजिए। इस वोडकायुक्त बर्फ को दर्द पर लगाने से दर्द दूर हो जाता है।
0 comments :
Post a Comment